आज संगीतकार मदनमोहन जी पुण्यतिथि है उनके चुनिंदा गीतों को लेकर इस आयोजन को तैयार किया है, नूपुर गडकरी प्रधान ने इसे स्वरबद्ध किया है, हमारा विश्वास है कि इस कार्यक्रम की मिठास आपके कानों में लंबे अरसे तक क़ायम रहेगी और कोरोना काल की इस लंबी प्यास को ये सुरीला आयोजन तृप्ति देगा डिजिटल साउंड क्वालिटी से तैयार इस कार्यक्रम को सुनने के लिए आज शाम 8 बजे हमारे फेसबुक या यूट्यूब से जुड़िये *आज 14 जुलाई 21 शाम 8 बजे* *वो भूली दास्तां...* *मदन मोहन-लता* स्वर - नूपुर गडकरी प्रधान, संचालन- आकाशवाणी उद्घोषक दीपक व्यास, संगीत - दीपेश जैन, हेमंत महावर,अमित शर्मा